BUS
हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। परिवहन निगम की बसों को रवाना किए जाने से पहले चालकों, परिचालकों की अल्कोमीटर से जांच की जाएगी। यदि कोई भी चालक-परिचालक शराब के नशे में पाया गया तो उसे न सिर्फ तत्काल पुलिस को सौंपा जाएगा, वरन उन्हें निलंबित करने के साथ ही उनकी सेवाएं भी समाप्त की जाएंगी। यदि कोई भी चालक परिचालक शराब के नशे में पाया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित डिपो सहायक महाप्रबंधक की भी होगी।
मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि बस स्टेशन से 5-5 गाड़ियों को रवाना करने से पहले चालकों और परिचालकों का अल्कोमीटर से परीक्षण किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चालक ने शराब का सेवन नहीं किया है। इतना ही नहीं सभी डिपो में एक रजिस्टर रखना होगा, जिसमें जांच अधिकारी द्वारा यह टिप्पणी की जाएगी कि चालक, परिचालक का परीक्षण किया गया और शराब के नशे में होना नहीं पाया गया। इसके लिए सभी डिपो को दो अल्कोमीटर मुहैया कराए गए हैं। एक अल्कोमीटर जहां डिपो में रहेगा, वही दूसरा एल्कोमीटर प्रवर्तन टीमों द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा।
प्रवर्तन टीमे रास्ते में भी गाड़ियों को रोककर जांच करेंगी। ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि चालकों, परिचालकों ने कहीं रास्ते में तो शराब का सेवन नहीं कर लिया है।