उत्तराखंड हादसा

SDRF ने युवकों को डूबने से बचाया

SDRF saved the youth from drowning
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।

देहरादून। SDRF उत्तराखण्ड-पुलिस द्वारा चीला शक्ति नहर में एक युवक की बहने की सूचना पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था कि तभी सर्चिंग के दौरान त्रिवेणी घाट के पास SDRF टीम द्वारा 4 युवकों को नदी में डूबता हुआ देख शिवा उम्र 20 पुत्र मोहनलाल नागलोई, विशाल उम्र 21 पुत्र सुनील कुमार नागलोई, प्रतीक उम्र 20 पुत्र प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट, शिवम उम्र 20 पुत्र प्रेमचंद नागलोई चारों को रेस्क्यू कर डूबने से बचाया गया। युवकों ने बताया कि उनका एक अन्य साथी अभिषेक पुत्र किशन चंद उम्र 20 वर्ष निवासी दिल्ली नही मिल रहा जो सम्भवतः डूब गया है, जिसकी तलाश SDRF के विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा की जा रही है।

Ad

Ad

SDRF की रेस्क्यू टीम में अर्जुन सिंह, किशोर कुमार, प्रकाश मेहता, सुमित नेगी, रविन्द्र सिंह थे।

Ad

Ad

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment