उत्तराखंड सामाजिक

मैक्स अस्पताल ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पौधारोपण किया

Amax-hospital-planted-saplings-on-the-occasion-of-environment-dayWhatsApp Image 2023-06-07 at 3.16.33 PM
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून: मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने अस्पताल के पास मसूरी डायवर्सन ओल्ड राजपुर रोड में आयोजित एक भव्य पौधारोपण समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर 100 पौधे लगाए गए। यह प्राकृतिक संरक्षण के प्रति समर्पण का प्रतीक कार्यक्रम था। देहरादून के मेयर, सुनील उनियाल गामा सहित डॉ संदीप तंवर, यूनिट हेड और वीपी ऑपरेशंस, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने पहले पौधों को लगाकर समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मैक्स हेल्थकेयर कर्मचारियों, स्थानीय महानगरपालिका के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, समुदाय के सदस्यों और पर्यावरण उत्साहियों की उत्साहजनक भागीदारी की।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment