उत्तराखंड

Big News गैगस्टर एक्ट एवं धोखाधड़ी में फरार चल रहे 25000/-रूपये का इनामी गिरफ्तार

IMG 20230523 WA0161
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।

देहरादून। थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट एवं धोखाधड़ से सम्बन्धित अभियोग में 01 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे 25000/-रूपये के इनामी अभियुक्त को रायबरेली उ0 प्र0 से किया गिरफ्तार।

थाना क्लेमेंट टाउन पर दिनांक 09/05/21 को वादी हेमंत पोद्दार, शाखा प्रबंधक पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड राजपुर रोड देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि अभियुक्त तरनजीत सिंह निवासी हरिद्वार एवं अन्य के द्वारा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से भूमि खसरा नंबर 512/ 02 भारूवाला ग्रांट स्थित संपत्ति पर फर्जी तरीके से एक करोड़ एक लाख बयासी हज़ार रुपये (1,01,82,000/-) का ऋण लेकर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के साथ धोखाधड़ी कर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई, जिसके आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर अभियुक्त तरनजीत सिंह निवासी हरिद्वार व चार अन्य के खिलाफ मु0अ0सं0 51/21 धारा 419/420/406/120B/506 का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें दौराने विवेचना धारा 467/468/471 IPC की बढ़ोतरी की गई तथा अभियुक्त शरद चौहान का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त शरद चौहान अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त व उसके साथियों के खिलाफ गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने एवं अवैध रूप से सम्पति अर्जित करने पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 155/22 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986, बनाम- तरनजीत एवम शरद चौहान पंजीकृत किया गया, अभियोग की विवेचना एसएसआई दीपक रावत थाना पटेल के सपुर्द की गयी।अभियुक्त उक्त दोनों मुकदमों में गिरफ्तारी से बचने हेतू लगातार फरार चल रहा था।

पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन मे वर्तमान मे गैंगस्टर एक्ट एवं अन्य मुकदमो मे वांछित अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतू विशेष अभियान प्रचलित किया गया, जिसमे महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को उक्त अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के अनुक्रम मे गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित मुकदमो मे वांछित अभि0गणो की शीघ्रता से गिरफ्तारी करने हेतू निर्देशित किया गया। अभियुक्त राहुल उपरोक्त की गिरफ्तारी पर 25000/- रू0 इनाम घोषित किया गया।

गठित टीम द्वारा मुखबिरो व निजी सूचना तन्त्र को सक्रिय कर अपेक्षानुरूप उच्च स्तरीय सुरागरसी के माध्यम से उक्त अभि0गण के सम्बन्ध मे लाभप्रद सूचनाओ का संकलन कर प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शरद चौहान पुत्र स्वर्गीय शशिकांत चौहान उम्र 42 वर्ष को उसके मूल निवास सिविल लाइन रायबरेली उत्तर प्रदेश से 22 अप्रैल की शाम को गिरफ्तार किया गया, जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment