हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। आगामी G -20 सम्मिट के दृष्टिगत थाना रानीपोखरी क्षेत्र में सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं जिसमें आवासीय भवनों व थाना भवन का रंग- रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है, थाने की बाहरी दीवारों पर चित्रकारी की जा चुकी है , बैरियर इत्यादि भी G-20 के दृष्टिगत तैयार करा दिए गए हैं। बाजार से समस्त अतिक्रमण हटा दिया गया है, सभी व्यापारियों को अपनी दुकान शटर तक ही बढ़ाने को अवगत करा दिया गया है, व्यापारियों को अपने वाहन सड़क से हटाकर अनयंत्र खड़े करने को कह दिया गया है। व्यापार मंडल से वार्ता की जा चुकी है। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को हटाने के संबंध में उप जिलाधिकारी से वार्ता की जा चुकी है एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है ।