खेल

सन वैली स्कूल में वार्षिक खेल दिवस उत्साह के साथ संपन्न

Annual Sports Day
Written by Subodh Bhatt

Annual Sports Day

सन वैली स्कूल में १३ दिसंबर, २०२५ को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, उमंग एवं जीवंत सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय अतिथिगण एवं प्रिय अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

WhatsApp Image 2025 12 13 at 7.30.50 PM

कार्यक्रम का शुभारंभ किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक बलून वॉक से हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली मार्च पास्ट ने उनके अनुशासन एवं समन्वय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

WhatsApp Image 2025 12 13 at 7.30.51 PM

इसके बाद आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा, अनुशासन एवं खेल भावना का परिचय दिया। अशोका, अकबर, कनिष्का एवं मौर्या—इन चारों सदनों के बालक एवं बालिकाओं ने दौड़, रिले रेस, रस्साकशी तथा अन्य ट्रैक स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

WhatsApp Image 2025 12 13 at 7.30.52 PM

एलकेजी एवं यूकेजी के नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक योगा डांस तथा कक्षा प्रथम के विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय पी.टी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ड्रम पी.टी, कराटे, योगा एवं एरोबिक्स के ऊर्जावान प्रदर्शन ने विद्यार्थियों की स्फूर्ति, उत्साह एवं टीम भावना को उजागर किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने जोरदार तालियों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

WhatsApp Image 2025 12 13 at 7.30.55 PM

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री पूजा अरोड़ा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उपस्थित सभी जनों ने विद्यार्थियों के अनुशासन, सहयोग एवं समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

WhatsApp Image 2025 12 13 at 7.30.56 PM

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. अशोक वासु, निदेशक, समर वैली स्कूल; श्रीमती पवन वासु, निदेशक, सन वैली स्कूल; सुश्री पूजा अरोड़ा, प्रधानाचार्या, सन वैली स्कूल; श्रीमती सोनू कुंद्रा, प्रधानाचार्या, समर वैली स्कूल तथा श्री प्रिंस, विद्यालय के डीन ऑफ स्पोर्ट्स सम्मिलित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment