स्वास्थ्य उत्तराखंड ख़बरसार

SGRR कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, नाच-गाने से गूँजा सभागार

Freshers Party in Nursing
Written by Subodh Bhatt

Freshers Party in Nursing

  • पुराने और नए छात्र-छात्राओं ने मिलकर कार्यक्रम में जमाया रंग
  • फ्रेशर पार्टी के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को फ्रेशर्स पार्टी और बाल दिवस का संयुक्त आयोजन उत्साह, उमंग और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत वाइस चांसलर इंचार्ज प्रो. डॉ. प्रथप्पन के पिल्लई द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। वरिष्ठ विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्यों ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर खुले दिल से स्वागत किया।

सभागार रंग-बिरंगे परिधानों, धुनों की झंकार और ताल पर थिरकते कदमों से देर शाम तक सराबोर रहा। छात्रों की जोशीली प्रस्तुतियों ने ऐसा माहौल बनाया कि पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बॉलीवुड से लेकर गढ़वाली, पंजाबी, कुमाउनी, राजस्थानी और फोक गीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। नृत्य, गायन और रचनात्मक प्रस्तुतियों ने छात्रों के भीतर की प्रतिभा को जगजाहिर किया।

फ्रेशर्स पार्टी का मुख्य आकर्षण मिस और मिस्टर फ्रेशर का चुनाव रहा। एएनएम से खुशी को मिस फ्रेशर, जीएनएम से संदीप को मिस्टर फ्रेशर और रिया रावत को मिस फ्रेशर चुना गया। बीएससी से पीयूष पुरोहित मिस्टर फ्रेशर और अंजलि मिस फ्रेशर बनीं, जबकि एमएससी से आयुषी ने मिस फ्रेशर का ताज अपने नाम किया। प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक, आत्म-परिचय और प्रश्नोत्तरी दौर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। निर्णायक मंडल ने व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और संप्रेषण कौशल के आधार पर विजेताओं का चयन किया।

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डाॅ. जी रामालक्ष्मी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। संगीत, नृत्य और उत्सव के इस संगम ने फ्रेशर छात्रों के लिए कॉलेज जीवन की नई शुरुआत को यादगार बना दिया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment