Folk Singing Competition
देहरादून, 8 नवंबर। उत्तराखंड की रजत जयंती पर आयोजित लोक गायन प्रतियोगिता में पियूष आर्य ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड इस वर्ष अपनी रजत जयंती मना रहा है और यह उत्सव प्रदेश की उपलब्धियां विकास और प्रगति के सफर का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को राज्य की संस्कृति से जोड़ने का एक सुंदर माध्यम है।
उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन ने कहा की नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ाव बनाए रखना चाहिए। हमारे लोकगीत और परंपरा केवल संगीत नहीं है यह हमारी पहाड़ों की आत्मा, नदियों का लय और लोक जीवन की पहचान भी है।
एकल गायन प्रतियोगिता में राज्य के 10 से अधिक विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के मधुर गीतों से पूरा परिसर लोक-धुनों से गूंज उठा। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा स्थित सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी के पियूष आर्य ने पहला स्थान और हिमांशु कुमार ने दूसरा स्थान, वही दून यूनिवर्सिटी के अनिरुद्ध नौटियाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए गए।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चैहान, उच्च शिक्षा के संयुक्त सचिव श्री विक्रम सिंह यादव, उच्च शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डा. प्रमोद डोबरियाल, उच्च शिक्षा उपनिदेशक डा. ममता नैथानी, उच्च शिक्षा के उप सचिव श्री दीपक कुमार, उच्च शिक्षा के सहायक निदेशक डा. दीपक के पांडेय, कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, एसोसिएट डीन आॅफ स्टूडेंट वेलफेयर एण्ड एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डा. (कैप्टन) डी. सी. पांडे समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्र शामिल रहे। प्रतियोगिता का संचालन विधि कप्रुवान ने किया।


