शिक्षा सामाजिक स्वास्थ्य

एसजीआरआरयू के छात्र-छात्राओं ने नशा विरुद्ध जनसंदेश रैली में दिया नशा ना करने का सन्देश

Anti-Drug Rally
Written by Subodh Bhatt

Anti-Drug Rally

  • श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय से 2000 छात्र-छात्राओं एवम् फेकल्टी सदस्यों ने रैली में भाग लिया
  • एसजीआरआर के छात्र-छात्राएं बोले नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो, देहरादून में गूंजी गूंज

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को नशे के खिलाफ विशाल जनसंदेश रैली निकालकर समाज को जागरूक किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि नशा किसी भी रूप में जीवन को अंधकारमय बना देता है। युवा शक्ति यदि ठान ले तो नशा मुक्त समाज और नशा मुक्त भारत का सपना साकार किया जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा और स्वास्थ्य को अपनाने तथा नशे जैसी बुराई से दूर रहने का संदेश दिया।


बार एसोएिशन देहरादून की ओर से आहुत इस विशाल रैली में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय से करीब दो हजार छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों ने भाग लेकर समाज को नशा छोड़ने का संदेश दिया। रैली में देहरादून बार एसोसिएशन, वकीलों, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवम् दूनवासियों ने प्रतिभाग किया। जिला न्यायालय परिसर से देहरादून में उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के माननीय न्यायाधीश जस्टिस मनोज तिवारी एवं बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला न्यायालय परिसर से प्रारम्भ होकर गांधी पार्क पर जाकर रैली सम्पन्न हुई ।

WhatsApp Image 2025 10 03 at 6.34.20 PM


श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर ने कहा कि नशे के विरुद्ध इस जंग में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। यदि युवा जागरूक होकर नशे से दूरी बनाएं तो समाज स्वतः स्वस्थ और सशक्त हो जाएगा।


जनजाागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रिंस चैक, राजा रोड़ पलटन बाज़ार, घंटाघर होते हुए गांधी चौक पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों पर लिखे संदेशों और नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। “नशा छोड़ो जीवन जोड़ो”, “नशा नहीं शिक्षा अपनाओ उज्ज्वल भविष्य बनाओ” और “जन-जन का एक ही नारा, नशा मुक्त हो देश हमारा” जैसे नारे लोगों को आकर्षित कर रहे थे। रैली में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। एक सुर में सबने कहा “नशे को कहें ना” और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment