ख़बरसार

प्रेमनगर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, इन रास्तों से करें सफर आसान

Traffic Diversion
Written by Subodh Bhatt

Traffic Diversion

देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) की नई व्यवस्था लागू की है। सहसपुर, विकासनगर, पांवटा साहिब, सुद्दोवाला और विधोली की ओर आने-जाने वाले वाहनों को अब तय वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना होगा। प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों से जाम की समस्या कम होगी और लोगों को सुगम यातायात मिलेगा।

Traffic Diversion

  • जिन लोगों को देहरादून शहर से सहसपुर / विकासनगर / पंवाटा साहिब जाना है, वे रांघडवाला तिराहा -दरू चौक – बडोवाला रोड़ चांदनी चौक सिंघनीवाला तिराहा धुलकोट /धर्मावाला से होते हुए अपने गंत्वय को जायेगें।
  • जिन लोगों को प्रेमनगर से सहसपुर / विकासनगर /पंवाटा साहिब जाना है, वे प्रेमनगर चौक – ठाकुरपुर रोड – सिंघनीवाला अण्डरपास से धूलकोट / धर्मावाला होते हुए अपने गंत्वय को जायगें।
  • जिन लोगो को प्रेमनगर से सुद्दोवाला / विधोली जाना है। वे प्रेमनगर चौक ठाकुरपुर रोड-फोर लेन हाईवे सर्विस लेन से राईट टर्न बालाजी धाम सुद्दोवाला होते हुए अपने गंत्वय को जायेगें।
  • जिन लोगों को सहसपुर / विकासनगर से देहरादून शहर क्षेत्र में आना है, वे धुलकोट तिराहा-सिंघनीवाला तिराहा – नयागांव रतनपुर मेहुँवाला सेन्ट ज्यूड चौक – शिमलाबाईपास चौक से होते हुए आयेगें।
  • जिन लोगों को सहसपुर / विकासनगर से प्रेमनगर आना है, वे धूलकोट-सिंघनीवाला तिराहा -चांदनी चौक -दरू चौक से अपने गंत्वय के लिये जायेगें।
  • जिन लोगो को पंवाटा साहिब से प्रेमनगर आना है वे धर्मावाला चौक सिंघनीवाला अण्डरपास – चाँदनी चौक – दरू चौक से अपने गंत्वय के लिये जायेगें।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment