ख़बरसार उत्तराखंड

CIMS एंड UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

79th Independence Day
Written by admin

79th Independence Day

सीआईएमएस एवं यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, देहरादून में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण लीग के अध्यक्ष (सेवानिवृत्त) मेजर जनरल एम.एल. अस्वाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मेजर जनरल अस्वाल एवं ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया।

Ad

Ad

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, 11 यूके गर्ल्स एनसीसी बटालियन की कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और तिरंगे को सलामी दी।

Ad

Ad

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीआईएमएस एवं यूआईएचएमटी के बैंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। बैंड ग्रुप के विद्यार्थियों ने बैंड की थाप और मशकबीन की धुन पर कदमताल करते हुए मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

79th Independence Day

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेजर जनरल अस्वाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कॉलेज में एनसीसी संचालन और बैंड ग्रुप की स्थापना की सराहना करते हुए कहा कि इतनी कम अवधि में विद्यार्थियों ने जो शानदार प्रस्तुतियां दी हैं, वह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा, “मैं स्वयं एक ग्रुप कमांडर रह चुका हूं, इसलिए जानता हूं कि बच्चों के साथ कितनी मेहनत करनी पड़ती है।”

उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस की भावना को समझने पर बल देते हुए कहा, “हम हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं। यह केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन वीरों की स्मृति है, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। अब हमारा कर्तव्य है कि हम इस आजादी को बनाए रखें और आने वाली पीढ़ियों को इसका महत्व समझाएं।”

मेजर जनरल अस्वाल ने कहा, “राष्ट्र एक शरीर है और हम सब उसकी आत्मा। यह आत्मा कैसी हो, यह हम पर निर्भर करता है। आत्मा जितनी शुद्ध होगी, राष्ट्र उतना ही प्रगति करेगा।”

इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह दिन हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने बैंड और एनसीसी कैडेट्स की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों ने बहुत ही कम समय में अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास के साथ जो प्रदर्शन किया, वह सराहनीय है। साथ ही, उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित में नशे से दूर रहने और सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सीआईएमएस एवं यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, डायरेक्टर रमेश चंद्र जोशी, निदेशक केदार अधिकारी,उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (से. नि.) मेजर ललित सामंत, (से. नि.) कर्नल जे.एस. नेगी, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य चेतना गौतम, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ. आर.एन. सिंह, विभागाध्यक्ष स्वाति शर्मा, 11 यूके गर्ल्स एनसीसी बटालियन देहरादून की सीआईएमएस एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. अंजना गुंसाई, विभिन्न शिक्षकगण, कर्मचारी एवं 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment