Vote stealing campaign
देहरादून: सत्ताधारी दल पर वोट चोरी के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने देशभर में आंदोलन का ऐलान किया है। अभियान की शुरुआत 14 अगस्त को राजधानी देहरादून और हरिद्वार में कैंडल मार्च से होगी, जबकि अन्य जिलों में 16 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि 22 अगस्त से 7 सितंबर तक प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में “वोट चोर गद्दी छोड़” रैलियां होंगी। इसके बाद 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक जन हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर करवाकर फर्जी मतदान के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में 14 अगस्त को शाम 6:30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से विशाल कैंडल मार्च निकाला जाएगा।