Illegal Construction Action
देहरादून: प्राधिकरण ने अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश और अठुरवाला डोईवाला में ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई अंजाम दी।
सहसपुर कल्यानपुर, धर्मावाला में अनिल गोयल द्वारा लगभग 12 बिघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। विकासनगर के फतेपुर में हरमिन्दर सिंह के अवैध भवन को सील किया गया। वहीं अठुरवाला डोईवाला में सचिन कौशिक के व्यावसायिक निर्माण, ऋषिकेश आवास विकास में रामु नागर और तनवी द्वारा निर्मित अवैध भवनों, तथा देहरादून कांवली रोड पर प्रवीन कुमार गुप्ता के निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई।
इन कार्यवाहियों में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर और पुलिस बल की टीम मौके पर मौजूद रही। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि नियमों के विरुद्ध किए गए किसी भी निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।