अपराध उत्तराखंड

दून पुलिस व STF का बड़ा खुलासा: जंगल के बीच चल रहा था हाई-प्रोफाइल अवैध कैसिनो, मकान मालिक सहित 12 गिरफ्तार

High-profile illegal casinos
Written by admin

High-profile illegal casinos

देहरादून। राजधानी में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए दून पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत सलियावाला जंगल में चल रहे हाई-प्रोफाइल अवैध कैसिनो का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में मकान स्वामी सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 1900 कैसिनो कॉइन, लगभग ₹89,700 नकद, 12 मोबाइल फोन और एक कार (Venue) बरामद की गई है।

Ad

Ad

गोपनीय सूचना पर एसएसपी देहरादून व एसएसपी STF के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 2-3 अगस्त की रात को दबिश दी। दबिश के दौरान मकान के एक बड़े कमरे में कैसिनो खेला जा रहा था, जहाँ हार-जीत की बाज़ी लगाकर जुआ चल रहा था।

Ad

Ad

पहली बार दिल्ली से देहरादून पहुँचे थे आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्तों में से कुछ दिल्ली से पहली बार देहरादून आए थे, जिन्हें स्थानीय परिचितों ने आमंत्रित किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें विभिन्न राज्यों में जाकर कैसिनो में जुआ खेलने की लत है। देहरादून के शशांक (मकान मालिक), उमेश रावत और विक्रम शाह के संपर्क में आकर यहां जुआ खेलने की योजना बनाई गई थी।

कैश ट्रांजेक्शन का खास तरीका
दिल्ली से आए अभियुक्तों ने बताया कि वे आमतौर पर ज्यादा नकदी साथ नहीं रखते। हार-जीत का हिसाब मौखिक रूप से तय होता है और जीतने वाले को पैसे देने की ज़िम्मेदारी किसी एक भरोसेमंद व्यक्ति की होती है।

एक अभियुक्त फरार
दबिश के समय विक्रम शाह, जो इस पूरे नेटवर्क का अहम सदस्य बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और आगे की विवेचना जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:
(1) शशांक गुप्ता (गुड़गांव, मकान मालिक)
(2) निखिल (दिल्ली)
(3) गौरव मग्गो (दिल्ली)
(4) हिमांशु अरोड़ा (दिल्ली)
(5) उमेश रावत (देहरादून)
(6) चन्द्रशेखर (विकासनगर, देहरादून)
(7) जतिन राणा (त्यूणी, देहरादून)
(8) मनोहर सिंह चौहान (त्यूणी, देहरादून)
(9) चरण सिंह चौहान (चकराता, देहरादून)
(10) विनोद (पुरोला, उत्तरकाशी)
(11) जीवन शर्मा (गांधी रोड, देहरादून)
(12) केशव उर्फ बबलू (दार्चुला, नेपाल)

बरामदगी का ब्यौरा:
कैसिनो कॉइन: 1900
नकदी: ₹89,700
मोबाइल फोन: 12
वाहन: 1 कार (Venue)

दबिश में शामिल पुलिस टीम:
थाना प्रेमनगर पुलिस टीम:
रीना राठौर (CO), कुन्दन राम (थानाध्यक्ष), अमित शर्मा, प्रवीण सैनी, परमिंदर, श्रीकांत मलिक, कैलाश, वीरेंद्र भंडारी, राकेश कुमार

एसटीएफ टीम:
विपिन बहुगुणा, यादवेंद्र बजवा, योगेंद्र चौहान, संजय मल्होत्रा, विजेंद्र चौहान, वीरेंद्र राणा

About the author

admin

Leave a Comment