लेख

रात की नींद और दिन का चैन छीनने वाले खटमल से छुटकारा पाने का रामबाण उपाय, अब दोबारा नहीं दिखेंगे ये खूनचूसक कीड़े

Getting rid of bedbugs
Written by admin

Getting rid of bedbugs

अगर आपकी रातें खटमलों की वजह से बेचैनी में गुजर रही हैं, तो अब राहत की खबर है। ये खून चूसने वाले कीड़े न सिर्फ आपकी नींद खराब करते हैं, बल्कि त्वचा पर खुजली, चकत्ते और एलर्जी जैसी परेशानियां भी खड़ी कर सकते हैं। लेकिन अब इनसे निजात पाना हुआ बेहद आसान।

Ad

Ad

बिस्तर में छिपकर हमला करते हैं खटमल
खटमल छोटे, लाल-भूरे रंग के कीड़े होते हैं, जो खासतौर पर गद्दों, तकियों और फर्नीचर की दरारों में छिपे रहते हैं और रात के समय खून चूसते हैं। हैरानी की बात ये है कि ये कीड़े बड़ी तेजी से घर में फैलते हैं और सामान्य सफाई से इन पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है।

Ad

Ad

क्या है यह रामबाण नुस्खा?
इस ट्रिक में आपको बस कुछ आम घरेलू चीजों की जरूरत होगी, जो हर किचन में आसानी से मिल जाती हैं। तरीका आसान है, इस उपाय को अपनाने के बाद खटमल दोबारा घर में नहीं लौटते।

सावधानी और सफाई है जरूरी
खटमल से छुटकारा पाने के साथ-साथ साफ-सफाई और बेडशीट्स की नियमित धुलाई भी बेहद जरूरी है। गद्दों को धूप में रखना, और फर्नीचर की दरारों की समय-समय पर सफाई करने से भी इन पर रोक लगाई जा सकती है।

About the author

admin

Leave a Comment