अपराध उत्तराखंड

अवैध सट्टा रैकेट का भंडाफोड़: रायवाला पुलिस ने दबोचे 4 सटोरिए

Illegal betting racket
Written by admin

Illegal betting racket

देहरादून/रायवाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के सख्त निर्देशों के क्रम में जनपद भर में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रायवाला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध सट्टा खिलाने और खेलने में लिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नगदी व सट्टा पर्ची बुक सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

Ad

Ad

इसी क्रम मेंमुखबिर की सूचना पर कोतवाली रायवाला पुलिस द्वारा वैदिकनगर अण्डर पास से 01 अभियुक्त सन्नी सिंह पुत्र रामवीर सिंह को अवैध सट्टे की खाईबाडी करते हुए तथा 03 अन्य अभियुक्तों 01. राजकुमार पुत्र मुन्नू सिंह 02. राम सिंह राणा पुत्र प्रेम सिंह तथा 03. राजेश कण्डवाल पुत्र हरिदत्त कण्डवाल को अवैध रूप से सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

Ad

Ad

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- सन्नी सिंह पुत्र रामवीर सिंह नि0 नूरपुर हथौडा थाना बिलेग्राम हरदोई उ0प्र0 हाल किरायेदार- कनखल, हरिद्वार, उम्र 24 वर्ष
2- राजकुमार पुत्र मुन्नू सिंह नि0 धमोईया, पो0 बिलग्राम, जिला हरदोई, उ0प्र0 हाल किरायेदार- संदेशनगर कनखल हरिद्वार, उम्र – 42 वर्ष
3- राम सिंह राणा पुत्र प्रेम सिंह नि0 दोगडी थाना गोपेश्वर चमोली पट्टी दशोली हाल किरायेदार – आईडीपीएल, ऋषिकेश, उम्र – 50 वर्ष
4- राजेश कण्डवाल पुत्र हरिदत्त कण्डवाल नि0 कटरा थाना यमकेश्वर जिला पौडीगढवाला हाल गली नं0 5 हरिपुरकला थाना रायवाला दे0दून उम्र- 44 वर्ष

बरामदगी:
1- 07 सट्टा पर्ची बुक
2- 02 सट्टा पर्ची
3- रू0 7700/- नगद
4- 01 रजिस्टर
5- 01 कैलकुलेटर
6- 12 बॉल पैन

पुलिस टीम:-

1- अ०उ०नि० योगेन्द्र कुमार
2- हे0का0 पंकज
3- का0 जसवीर
4- का0 दिपेश
5- का0 अनिरूद्ध

About the author

admin

Leave a Comment