Firing by student groups
देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में 25 अप्रैल को छात्र गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना के मुख्य फरार आरोपी कार्तिक शर्मा को आखिरकार देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 19 वर्षीय कार्तिक, जो घटना के बाद से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था, को पुलिस ने देर रात स्वर्ग लग्जरी होम्स, पौंधा से धर दबोचा।
गौरतलब है कि पावर बैंक कॉलोनी, पौंधा स्थित कुशाग्र फ्लैट में छात्र गुटों के बीच आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी, जिसमें पूर्व में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन मुख्य आरोपी कार्तिक शर्मा फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी थी।
Firing by student groups पुलिस ने किया हाईटेक ट्रैकिंग ऑपरेशन:
दून पुलिस ने CCTV फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर तंत्र के माध्यम से लगातार आरोपी की तलाश जारी रखी। आखिरकार11 जून की रात को एक सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
Firing by student groups विवरण गिरफ्तार अभियुक्त : कार्तिक शर्मा पुत्र राजेश शर्मा, निवासी बलबीर नगर, दिल्ली (उम्र 19 वर्ष)
पुलिस टीम: उप निरीक्षक जगमोहन राणा, उप निरीक्षक प्रवीण सैनी, कांस्टेबल हरीश सावंत, कांस्टेबल जगजोत सिंह
थाना प्रेमनगर में इस प्रकरण को लेकर धारा 109, 191(2), 191(3), 351(3), 352, 324(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था।