कोविड-19 उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार सतर्क: कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद

COVID-19
Written by Subodh Bhatt

COVID-19

देहरादून। देशभर में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। राज्य के सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार ने कोविड प्रबंधन को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ अहम समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल रहें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट किया कि सरकार हर स्तर पर लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर, दवाइयों और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, रैपिड रिस्पांस टीमें पूरी तरह से अलर्ट रहें।

बैठक में महानिदेशक चिकित्सा डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, सीएमओ देहरादून डॉ. मनोज शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. कुमार ने जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का ही पालन करें। उन्होंने कहा कि यह समय अनुशासन, संयम और सहयोग का है, न कि घबराहट या लापरवाही का।

निर्देशों के मुख्य बिंदु:
सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में कोविड उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सर्विलांस सिस्टम और जांच केंद्रों की कार्यक्षमता को बढ़ाया जाए।
आईएचआईपी पोर्टल पर सभी मामलों की अनिवार्य रिपोर्टिंग की जाए।
रैपिड रिस्पांस टीमें पूरी तरह प्रशिक्षित और तैयार रहें।
जनजागरूकता अभियान के तहत ‘क्या करें और क्या न करें’ की जानकारी दी जाए।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment