ख़बरसार

मिस टीन एस्थेटिक ग्लो सबटाइटल में दिए त्वचा से जुड़े टिप्स

Embellish Talent Management
Written by Subodh Bhatt

Embellish Talent Management

देहरादून। एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट और वीएलसीसी क्लिनिक की ओर से ‘मिस टीन एस्थेटिक ग्लो’ सब-टाइटल का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों को त्वचा संबंधी देखभाल के टिप्स दिए गए।

एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित वीएलसीसी क्लिनिक में आयोजित इस सेशन में मिस टीन उत्तराखंड की प्रतिभागियों से सवाल जवाब किए गए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि वे अपने चेहरे के निखार के लिए क्या कुछ करती है। इसके पश्चात वीएलसीसी के एक्सपर्ट्स ने उन्हें त्वचा की देखभाल के बारे में टिप्स देते हुए एस्थेटिक ग्रूमिंग का अनुभव कराया।

Embellish Talent Management

उन्होंने वीएलसीसी के “ब्यूटी विद वेलनेस” प्रोग्राम की जानकारी भी दी। एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने बताया कि इस दौरान प्रतिभागियों को इंटरैक्टिव सेशन्स, स्किनकेयर डेमोन्स्ट्रेशन और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से पर्सनल ग्रूमिंग टिप्स का भी लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि इस इवेंट के माध्यम से इन प्रतिभागियों को सिर्फ सुंदर रहना ही नहीं बल्कि अविश्वास की ट्रेनिंग दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि अलग अलग सब टाइटल होने के बाद ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। इस मौके पर एंबेलिश मिसेज इंडिया-2025 प्रसन्ना चंद्रा और मिस टीन उत्तराखंड -2023 तिशा शर्मा जजेज की भूमिका में रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment