ख़बरसार सामाजिक

ग्राफिक एरा ने किया खाद्यान्न वितरण

distribution of food kits
Written by Subodh Bhatt

distribution of food kits

देहरादून। ग्राफिक एरा ने कई जगह लोगों को खाद्यान्न किट वितरित किए।
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डॉ. राखी घनशाला ने सैकड़ों लोगों को यह खाद्यान्न पैकेट दिए। इन पैकेटों में एक परिवार के लिए आठ से दस दिन की जरूरतों के हिसाब से आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले, चीनी, चायपत्ती आदि रखे गए हैं।

distribution of food kits

डॉ. राखी घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा केवल शिक्षा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह संस्थान सामाजिक जिम्मेदारियों का भी पूरी निष्ठा से निर्वहन करता है। गौरतलब है कि कोविड काल में प्रधानमंत्री के आवाहन पर किसी को भूखा न रहने देने के लिए ग्राफिक एरा ने यह अभियान शुरू किया था। तब से यह सिलसिला चला आ रहा है। अब डॉ. राखी घनशाला ने क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में सोसायटी एरिया और मोहब्बेवाला समेत अनेक स्थानों पर ये पैकेट वितरित किए।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment