ख़बरसार

उत्तरांचल प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य कैलाश बड़ोनी का निधन, पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति

Kailash Badoni passed away
Written by Subodh Bhatt

Kailash Badoni passed away

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य कैलाश बड़ोनी का आज निधन हो गया। यह समाचार पत्रकारिता जगत के लिए अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। दिवंगत श्री बड़ोनी कल 14 मई, को अंतिम यात्रा पर प्रस्थान करेंगे। उनकी शव यात्रा उनके निवास स्थान सेलाकुई से आरंभ होगी।

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने क्लब परिवार की ओर से शोक व्यक्त करते हुए बताया कि श्री बड़ोनी ने अपने पत्रकारिता जीवन में कई प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया और विगत वर्ष दैनिक हिंदुस्तान से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने कहा कि श्री बड़ोनी के निधन से क्लब के एक अनुभवी, कर्मठ और सजग पत्रकार की भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि दिनांक 15 मई (वीरवार) को दोपहर 1 बजे दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उत्तरांचल प्रेस क्लब में शोक सभा आयोजित की जाएगी।

उत्तरांचल प्रेस क्लब परिवार इस दु:ख की घड़ी में बड़ोनी परिवार के साथ खड़ा है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment