धार्मिक चारधाम यात्रा पर्यटन

मंदाकिनी तट पर बीकेटीसी तथा श्री केदार सभा तीर्थ पुरोहितों के सौजन्य से गंगा आरती का आयोजन

IMG 20250508 WA0004
Written by Subodh Bhatt

Mandakini river Aarti

  • श्री केदारनाथ धाम में 2013 के बाद से मंदाकिनी – श्री गंगा आरती हुई शुरू
  • बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मंदाकिनी गंगा आरती की पहल का स्वागत किया।

श्री केदारनाथ धाम। श्री बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री केदार सभा के सौजन्य से मंदाकिनी तट पर सायं कालीन गंगा आरती रविवार 4 मई से शुरू हो गयी है। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री केदारनाथ धाम में प्रतिदिन गंगा आरती आयोजन की पहल का स्वागत किया है।

संगम आरती पूर्व में सतत् रुप से केदार धाम में की जाती थी परंतु वर्ष 2013 की भीषण दैवीय आपदा के बाद ये नित्य गंगा आरती बाधित हो गई थी।इस सम्बन्ध में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे द्वारा इस वर्ष से भव्य गंगा आरती सरस्वती और मंदाकिनी के संगम स्थल पर आयोजित करने के निर्देश मंदिर समिति को दिये थे। मंदिर समिति द्वारा श्री केदार सभा के सहयोग और तीर्थ पुरोहितों की सहभागिता के साथ भव्य आरती निरंतर आयोजित हो रही है।

खराब मौसम के बावजूद स्थानीय पंडा पुरोहितों के साथ ही मंदिर समिति कार्मिक और श्रद्धालुजन आरती में शामिल हो रहे है। मंदिर समिति के मुख्य प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि सचिव पर्यटन , एवं मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के निर्देश में गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री नितिन सेमवाल, अन्य पदाधिकारी एवं मंदिर समिति के सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान सहित अन्य कार्मिक आरती में सहयोग -सहभाग कर रहे है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदाकिनी तट पर केंदारनाथ धाम में गंगा आरती सतत् रुप से कपाट बंद तिथि तक हर दिन आयोजित की जायेगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment