अपराध उत्तराखंड

दून पुलिस ने बंजारावाला गोलीकांड का किया खुलासा, एक आरोपी हिरासत में

banjarawala firing incident
Written by Subodh Bhatt

banjarawala firing incident

देहरादून। राजधानी के बंजारावाला क्षेत्र में युवक को गोली मारने की घटना का पटेलनगर पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त अभियुक्तों के एक साथी आयुष सैनी को हिरासत में लिया है और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

क्या था मामला?
19 फरवरी 2025 को मोइन पुत्र यासीन, निवासी कुरडी खेड़ा, थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को दो युवकों रोहन और युगान्तर ने उसके घर के सामने गोली मार दी थी। मोइन इस समय अपने जीजा साजिद मलिक के साथ द्वारिका एनक्लेव, बंजारावाला में रह रहा था।

घटना के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित के जीजा की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने तत्काल जांच के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। इन टीमों ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र के ब्ब्ज्ट फुटेज खंगाले, साथ ही सुरागरसी और पतारसी के जरिए संदिग्धों की जानकारी जुटाई।

आयुष सैनी हिरासत में, बाइक बरामद
पुलिस की मेहनत रंग लाई और टीम ने आयुष सैनी पुत्र प्रमोद सिंह, निवासी ग्राम बनवाला, बुग्गावाला, हाल निवासी देहराखास (पटेलनगर) को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि किसी युवती को लेकर पीड़ित और अभियुक्तों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जो इस हमले का कारण बनी।

पुलिस ने आयुष के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और फरार मुख्य अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment