उत्तराखंड

विदेशी घुसपैठियों पर सीएम धामी का सख्त एक्शन, फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर भी गिरेगी गाज

Campaign against foreign intruders
Written by admin

Campaign against foreign intruders

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाने के निर्देश देते हुए प्रशासन और पुलिस को तत्काल कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सीएम ने ऐसे घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराने वालों पर भी सख्त कार्यवाही के संकेत दिए हैं।

राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी में सीएम ने पुलिस को आम जनमानस के साथ मित्रवत व्यवहार रखते हुए अपराधियों में भय पैदा करने की स्पष्ट नसीहत दी। उन्होंने ड्रग्स माफिया, साइबर क्राइम, और जमीनों से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर सख्त रवैया अपनाने की बात कही।

कैंची धाम में जल्द बनेगा हैलीपेड:
नैनीताल के कैंची धाम में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने 10 दिन के भीतर हैलीपेड निर्माण का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 10 दिन बाद इस हैलीपेड से कैंची धाम पहुंचेंगे।

पुलिस व्यवस्था में सुधार के सख्त निर्देश:
मुख्यमंत्री ने पुलिस थानों की कार्यसंस्कृति सुधारने, साइबर अपराधों में तेजी से एफआईआर दर्ज करने, थानों में जनसुनवाई की व्यवस्था मजबूत करने, और थानों के आधुनिकीकरण व आवासीय सुविधाओं के विकास के निर्देश दिए।

पर्यटन सीजन को लेकर तैयारी तेज:
चारधाम यात्रा और नैनीताल में पर्यटन को देखते हुए ट्रैफिक और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी सीएम धामी ने दिए। उन्होंने सभी प्रमुख मार्गों पर सूचना डिस्प्ले बोर्ड व एसएमएस अलर्ट जैसी तकनीकी सुविधाएं विकसित करने की बात कही।

बैठक में गृह सचिव शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ समेत राज्यभर के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी मौजूद रहे।

About the author

admin

Leave a Comment