ख़बरसार खेल

डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वार्षिक महोत्सव ‘जेनेसिस 2025’ का जोरदार शुभारंभ

DBS Global University
Written by admin

DBS Global University

  • खेल, प्रबंधन, तकनीक और सांस्कृतिक धमाकों से सजा महोत्सव

देहरादून। डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव ‘जेनेसिस 2025’ का जोरदार शुभारंभ हो गया। इस मौके पर छात्रों ने पूरे दिन खेल, प्रबंधन, तकनीकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

महोत्सव के पहले दिन जोशपूर्ण फुटबॉल मुकाबला हुआ। इसखेल महोत्सव डीबीएस प्रीमियर लीग के अंतर्गत फुटबॉल के साथ ही बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और 8-बॉल पूल के लीग मैच भी खेले गए, जिनमें सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और खेल भावना को जीवंत रखा।

DBS Global University

मेनफेस्ट के अंतर्गत इनवेस्ट्रिक्स और डंब शराज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें देशभर से 37 बाहरी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से भागीदारी निभाई गई, जिनमें से 19 कॉलेज देहरादून से और 18 संस्थान देश के अन्य हिस्सों से रहे।

इन बाहरी संस्थानों में आईआईएम इंदौर, आईएमआई कोलकाता, दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज (जैसे देशबंधु, कलिंदी आदि), पंजाब से थापर यूनिवर्सिटी और एलटीएसयू , दिल्ली से बीपीआईटी, गोवा इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पिंपरी चिंचवड़ यूनिवर्सिटी, और उदयपुर (राजस्थान) से श्री पदमपत सिंहानिया इंस्टीट्यूट शामिल रहे।

इस मनोरंजक गतिविधि ने प्रतिभागियों को रचनात्मकता, टीमवर्क और संप्रेषण कौशल दिखाने का बेहतरीन अवसर दिया। टेकफेस्ट में भी तकनीक का जलवा देखने को मिला। कोडिंग इवेंट्स और रोबोटिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी तकनीकी दक्षता और नवाचार क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

शाम को मुख्य मंच पर कल्टफेस्ट के भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए। वॉर ऑफ बैंड्स, फैशन शो और ग्रुप डांस की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पूरा सांस्कृतिक माहौल ऊर्जा और जोश से भर गया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों और विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ ने इन प्रस्तुतियों का आनंद लिया और छात्रों के रचनात्मक प्रयासों की प्रशंसा की।

इस मौके पर डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. अंजुम अग्रवाल, कुलपति डॉ. संजय जसोला, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. राजीव भारद्वाज, डॉ. मनीष प्रतीक, निदेशक डॉ. सुरेश अय्यर, रजिस्ट्रार डॉ. रोहित रस्तोगी, सीईओ डॉ. मकरंद जोशी, अंतरराष्ट्रीय मामलों की निदेशक डॉ. ज्योति बंसल, एसोसिएट डीन डॉ.नवज्योति सिंह नेगी, साथ ही फैकल्टी सदस्य और छात्र आदि उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment