lakhpati didi
रुद्रप्रयाग। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत उत्तराखंड के समस्त जनपदों मे सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत महिला सशक्तिकरण को लेकर जनपदवार कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं इसी क्रम में आज शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जनपद जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग जनपद के विभिन्न महिला सहायता समूह और ग्रामीण महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने सहकारिता चुनाव में महिलाओं की भागीदारी पर 33 % आरक्षण किया है सरकार की यही मनसा है कि कोऑपरेटिव में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
सहकारिता विभाग के माध्यम से मैदान और पर्वतीय जनपदों के किसानों की आय में इजाफा हो रहा है चाहे वह मिलेट्स मिशन हो या फिर 0 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण वितरण।
आज पर्वतीय जनपदों में मिलेट्स उत्पादन में किसान भाइयों की रुचि बढ़ रही है। उत्तराखंड सरकार घर पर किसानों से मिलेट्स की खरीद कर रहा है मंडुवा और झगोरा बिक्री कर किसान अपनी आय में इजाफा कर जीवन स्तर में सुधार कर रहे है।
सहकारिता विभाग का लक्ष्य है कि रुद्रप्रयाग जनपद में 10000 लखपति दीदी बनाई जाएगी।
डॉ. धन सिंह रावत द्वारा सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं उत्तराखंड के सफल सहकारी संस्थाओं के उदाहरणों से बताया गया की कैसे सहकारिता के नीतिगत समावेशी निर्णय एवं विभिन्न योजनाएं महिलाओं के सामाजिक ,आर्थिक सशक्तिकरण के साथ – साथ ज्ञान , प्रशिक्षण एवं कौशल की अभिवृद्धि में सहायक बने हैं।
कार्यक्रम में 350 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सहकारिता महिला सदस्यो, महिला समूहों एवं स्वायत सहकारिता महिला सदस्यो द्वारा कार्यक्रम में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया डॉ रावत ने बताया जनपद में सहकारिता में 28 नए समितियों का गठन किया गया हैं उन उचंबे का स्थानीय ग्रामीण आवश्यकताओं के अनुसार कार्य प्रारंभ किया जाएगा
इस अवसर पर सहकारिता महिला शक्ति सम्मान से 15 विभागीय महिला कर्मचारियों को माननीय सहकारिता मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया
सहकारिता महिला शक्ति सम्मान 2025
जिला सहायक निबंधक रुद्रप्रयाग मोनिका चुनेरा, भावना बिष्ट वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, कुमारी भूमिका रमोला, पूजादेवी, अर्चना नेगी, राधा रानी, अंजू, ज्योति आर्य, सरिता भट्ट, निर्मला भट्ट, शिखा, ऐश्वर्या नौटियाल, प्रगति चौहान, बीना देवी, नीमा जगवान उत्कृष्ट कार्य करने पर महिला समूह एवं उनके अध्यक्ष जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जय मां धारी से दमयंती देवी, घड़ियाल देवता समूह से सोनी देवी, केदारनाथ समूह से सुमित्रादेवी, त्रिजुगी नारयण कलावती,एचसीजी रतूड़ा से सुधा दवी, घुनेश्वर समूह से वचन देवी,नागराज समूह से दिनेश्वरी, इसके साथ ही दुर्गा, बीना देवी राजकुमारी राणा शशि देवी सरोज देवी दुलारी देवी, रामादेवी, रामेश्वरी देवी,
इसके साथ 6 महिला सहायता समूह को तीन-तीन लाख और चार लाख कल 20 लाख 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण वितरित किया गया।
जय मां धारी देवी, घड़ियाल देवता, केदारनाथ महिला सहायता समूह, त्रिजुगी नारयण महिला सहायता समूह, नैना दवी एसएचजी घड़ियाल, शीतला महिला सहायता समूह सहायक निबंधक मोनिका चुनेरा द्वारा बताया गया कि रुद्रप्रयाग ने पिछले वर्ष 26 करोड़ कुल ऋण वितरण किया था इस वर्ष कुल 31.6 करोड़ ऋण वितरण किया गया हैं।
दीन दयाल में कुल 21 करोड़ ऋण वितरित कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की है।
जिले की 3 समितियों ने माइक्रो एटीम के लिए प्रस्ताव जिला सहकारी बैंक को प्रेषित किया गया है।
सीएससी सेंटर में 32 समितियां कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान समृद्धि में 34 समितियां ने लाइसेंस प्राप्त कर लिया है
इस अवसर पर पूर्व जिला बीजेपी अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट,पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी विजय कपड़वाण, पूर्व चेयरमैन डीसीबी गजेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश महिला कार्यकारिणी सरला खंडूरी, सहकारिता विभाग से जुड़े विभागीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।