अपराध

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान की बड़ी सफलता: एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय तस्कर को 4 क्विंटल 34 किलो गांजा के साथ दबोचा

Drugs-free Devbhoomi campaign
Written by admin

Drugs-free Devbhoomi campaign

देहरादून/ऊधमसिंहनगर। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी झारखंड से उत्तराखंड में 4 कुंतल 34 किलो गांजा की सप्लाई करने आया था, जो अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।

Drugs-free Devbhoomi campaign

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड के विजन के तहत एसटीएफ ने थाना पुलभट्टा, जनपद ऊधमसिंहनगर क्षेत्र से आरोपी राजू अली (निवासी: लखीमपुर खीरी, यूपी) को धर दबोचा। आरोपी एक आयशर कैंटर (UK06CB 4534) के माध्यम से गांजा लेकर आ रहा था।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ड्राइवर के रूप में काम करता है और झारखंड के सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के निर्देश पर गांजा लाया था, जिसे रुद्रपुर, गदरपुर और बाजपुर क्षेत्रों में भारी मुनाफे पर बेचा जाना था। एसटीएफ को पूछताछ में अन्य ड्रग पैडलरों के नाम भी मिले हैं, जिन पर कार्यवाही की जा रही है।

ऑपरेशन प्रहार” बना साइबर अपराधियों के लिए काल
सिर्फ नशे के खिलाफ नहीं, उत्तराखंड एसटीएफ साइबर अपराधियों के खिलाफ भी व्यापक मोर्चा खोले हुए है। “ऑपरेशन प्रहार” के तहत पूरे देश में छिपे बैठे 337 साइबर अपराधियों की पहचान की जा चुकी है। पहले चरण में 17 राज्यों के 272 व दूसरे चरण में 12 राज्यों के 65 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेसन व पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे कर रहे हैं, जबकि रणनीति का संचालन डीएसपी अंकुश मिश्रा कर रहे हैं।

Drugs-free Devbhoomi campaign

फर्जी हेली बुकिंग साइटों पर बड़ी कार्रवाई
चारधाम यात्रा में ठगी को रोकने हेतु फर्जी हेली बुकिंग वेबसाइटों के खिलाफ भी एसटीएफ ने मोर्चा खोल दिया है। अब तक कुल 76 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया जा चुका है, जिनमें वर्ष 2024 में 12 और 2023 में 64 साइटें शामिल हैं।

जनता को सलाह दी गई है कि हेलीकॉप्टर सेवा बुकिंग हेतु सिर्फ अधिकृत वेबसाइट
www.heliyatra.irctc.co.in](http://www.heliyatra.irctc.co.in) का ही उपयोग करें।

जनता से अपील
एसएसपी नवनीत भुल्लर ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि नशे और साइबर ठगी से जुड़ी किसी भी सूचना को तत्काल साझा करें:

  • एनसीबी पोर्टल: https://www.ncbmanas.gov.in
  • टोल फ्री नंबर: 1933
  • एसटीएफ संपर्क: 0135-2656202 | 9412029536
  • फर्जी वेबसाइट की रिपोर्टिंग: 9456591505 | 9412080875

टीमें जिनकी रही अहम भूमिका

एसटीएफ टीम:
निरीक्षक एमपी सिंह, उ0नि0 के.जी. मठपाल, बृजभूषण गुरुरानी, मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह (मुख्य भूमिका), जगपाल सिंह, रविंद्र बिष्ट, सुरेंद्र कनवाल, संजय कुमार (चालक), मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह।

थाना पुलभट्टा टीम:
एसओ प्रदीप मिश्रा, उ0नि0 पंकज कुमार, अ0उ0नि0 प्रताप सुयाल, आरक्षी दीपक बिष्ट।

About the author

admin

Leave a Comment