धार्मिक

देहरादून में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व

358th Prakash Parv
Written by Subodh Bhatt

358th Prakash Parv

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वावधान में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 358वां पावन प्रकाश पर्व गुरुद्वारा रेस कोर्स के खुले पंडाल में भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेक गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और कथा-कीर्तन का आनंद लिया।

आध्यात्मिक रस से सराबोर कीर्तन और शब्द गायन

कार्यक्रम की शुरुआत श्री सुखमनी साहिब और नितनेम के पाठ से हुई। भाई कुलविंदर सिंह माहल, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर, ने “तही प्रकाश हमारा भयो पटना शहर वीखे भव लयो” शब्द का गायन कर संगत को मंत्रमुग्ध किया। अन्य हजूरी रागियों ने “हम एह काज जगत मो आए” और “गुरसिखां मन बधाइयाँ” जैसे पवित्र शब्दों से संगत को निहाल किया।

बच्चों की प्रस्तुति ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। परमसुख कौर और इशमीत कौर ने “करन बंदगी विरले बंदे” का गायन कर संगत को आनंदित किया। ज्ञानी शमशेर सिंह, हैड ग्रंथी, ने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन के प्रेम, त्याग और सेवा पर प्रकाश डाला।

भव्य सजावट और सेवाभाव

पंडाल को सुंदर फूलों और लाइटों से सजाने की सेवा स. मनजोत सिंह और उनके परिवार ने की। संगत के लिए अमृत वेले से ही जलपान और अटूट लंगर की व्यवस्था की गई थी। विभिन्न संगठनों और अखाड़ों ने इस अवसर पर अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में बी.जे.पी मेयर प्रत्याशी सौरभ थपियाल, नेहा जोशी, और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। सभी ने मत्था टेक गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया और प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का संचालन और समापन

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन और महासचिव स. गुलजार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम सभी प्रबंधक कमेटियों और संगत के सहयोग से आयोजित किया गया। रात्रि दीवान आढ़त बाजार गुरुद्वारे में आयोजित किया जाएगा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment