खेल

SGRRU क्रिकेट में स्कूल ऑफ योगिक साइंस ने नर्सिंग को किया पराजित

SGRRU Khel Utsav
Written by admin

SGRRU Khel Utsav

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव का दूसरा दिन क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, कैरम एवम् बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के नाम रहा। बालक व बालिका वर्ग मे खेले गए अलग अलग मुकाबलों में छात्र-छात्राओं ने शारीरिक दक्षता का परिचय देते हुए अगले राउंड, सेमीफाइनल व फाइनल मंे जगह पक्की की।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अलग-अलग खेल मैदानों पर दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डॉ पुनीत ओहरी, डॉ दीपक सोम, डॉ पंकज चमोली, डॉ नवीन गौरव, डॉ जीड़ी मक्कड़, डॉ योगेश जोशी ने किया। पहला क्रिकेट मुकाबला स्कूल ऑफ योगिक साइंस बनाम स्कूल ऑफ नर्सिंग के बीच खेला गया। नर्सिंग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रनांे का लक्ष्य रखा। देवराज सिंह ने सर्वाधिक 23 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल ऑफ ़योगिक सांइस की टीम 7वें ओवर में विजयी लक्ष्य प्राप्त कर 7 विकेट से जीत दर्ज की।

SGRRU Khel Utsav
SGRRU Khel Utsav

क्रिकेट दूसरा मुकाबला स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एवम् स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड सांइस के बीच खेला गया। स्कूल ऑफ पैरामैडिकल विजयी रही। बालिका शतरंज में स्कूल ऑफ पैरामैडिकल की मैत्री विजयी रही। बालक शतरंज मंे आयुष नौटियाल ने जीत दर्ज की। बालक एकल कैरम प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी के के अंकित सिंह ने खिताबी जीत दर्ज की।

SGRRU Khel Utsav
SGRRU Khel Utsav

बालिका एकल कैरम प्रतियोगिता में संजना ने खिताबी जीत दर्ज की। बालक डबल्स कैरम प्रतियोगिता में सचिन गुसाईं एवम् प्रयांशु मेहरा की जोड़ी ने सनसनी फैलाई। बालिका डबल्स कैरम में स्कूल ऑफ नर्सिंग की वैशाली मेहरा और वर्निका चंदेल ने खिताबी जीत दर्ज की। बास्केटबाल छात्रा वर्ग में में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट अव्वल रहा। बास्केटबाल के दूसरे मुकाबले में स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने जीत दर्ज की।

SGRRU Khel Utsav
SGRRU Khel Utsav

इस अवसर पर डॉ मनबीर नेगी, डॉ मनीष देव, डॉ बृजमोहन कांति, चन्द्रशेखर टेलर, डॉ वीके सिंह, सुनील किष्टवाल, डॉ अमरलता आदि विशेष सहयोग रहा।

About the author

admin

Leave a Comment