लोकप्रिय ख़बरसार

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह का आगाज़

SGRRU cultural week begins
Written by admin

SGRRU cultural week begins

10 अक्टूबर को भव्य डांडिया नाइट्स कार्यक्रम के साथ होगा सांस्कृतिक सप्ताह का समापन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में 7 से 10 अक्टूबर तक रंगारंग सांस्कृतिक सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को सांस्कृतिक सप्ताह का भव्य आगाज़ हुआ। सांस्कृतिक सप्ताह में छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी इनमें रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्विज, वाद-विवाद, नृत्य, गीत एवम् सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

SGRRU cultural week begins

सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पथरी बाग कैंपस स्थित सभागार में किया गया। विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सांस्कृतिक सप्ताह के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर प्रति कुलपति (प्रो वाइस चांसलर) प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी, रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार खंडूडी, यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ आर.पी. सिंह, आई क्यू ए सी डायरेक्टर डॉ सुमन विज, नोडल ऑफिसर डॉ मालविका कांडपाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

SGRRU cultural week begins

सांस्कृतिक सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को विश्वविद्यालय में भाषण, स्लोगन, रंगोली, मेंहदी और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. यशबीर दिवान ने अपने संदेश में कहा कि सांस्कृतिक सप्ताह छात्र-छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है और इसका एक आदर्श मंच है। ऐसे कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कलात्मकता और सृजनात्मकता को उभारने के लिए यह एक बेहतरीन मंच है । उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को उत्साहपूर्वक सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूड़ी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन अति आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होने की भी सलाह दी । साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत भारतीय ज्ञान प्रणाली के विषय में छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

SGRRU cultural week begins

सांस्कृतिक सप्ताह के शुभारंभ पर मुख्य समन्वयक और सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष डॉ बलबीर कौर ने इस दौरान आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक सप्ताह के पहले दिन भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता , स्लोगन राइटिंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं की समन्वयक डॉ. प्रियंका उपाध्याय, राखी चौहान, डॉ. नेहा चौहान, डॉ. दिव्या चौहान, जूलिया जोनाथन, डॉ. भावना भट्ट, डॉ. मंजूषा त्यागी, प्रीति जुयाल डॉ. नीरज कुमार और पल्लवी जोशी रहेंगे।

इसके साथ ही एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। वोट ऑफ थैंक्स ईशा शर्मा द्वारा दिया गया। रंगोली प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ बेसिक और एप्लाइड साइंसेज प्रथम स्थान पर वहीं स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज द्वितीय और स्कूल ऑफ एज्युकेशन तीसरे स्थान पर रहा।

SGRRU cultural week begins

निर्णायक मंडल में डाक्टर कीर्ती सिंह और डाक्टर पुनीत ओहरी रहे वहीं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज के कनिष्क रावत प्रथम स्थान पर रहे जबकि दूसरे स्थान पर स्कूल आफ बेसिक ऐंड अप्लाइड साइंसेज की भूमिका एवम तीसरे स्थान पर स्कूल ऑफ नर्सिंग की ऋतु विजेता रही प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर कंचन जोशी और डॉक्टर अरुण कुमार रहे।

पोस्टर लेखन के विजेताओं में प्रथम स्थान अनुष्का सेमवाल और वेद रानी को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर कशिश वासुदेव और सौम्य गुलाटी रहे निर्णायक मंडल में डाक्टर कीर्ती सिंह और डाक्टर पुनीत ओहरी शामिल रहे। मेहंदी प्रतियोगिता के विजेताओं में ईशा झा प्रथम स्थान पर वहीं मीनाक्षी और स्वाति को संयुक्त रूप से द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्रिया पुंडीर विजेता रही।

निर्णायक मंडल में डॉक्टर प्रियंका बनकोटी और डॉक्टर गीता रावत उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉक्टर गीता रावत, डॉक्टर निधि जैन, डॉक्टर कीर्ति सिंह, डॉक्टर पुनीत ओरी, डॉक्टर प्रियंका बनकोटी, डाक्टर जी रामा लक्ष्मी, डॉक्टर मालविका सती कांडपाल, डॉक्टर सोनिया गंभीर, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर कंचन जोशी, डॉक्टर विपुल जैन, डॉक्टर दिव्या जुयाल शामिल रहे।

इस अवसर पर रिसर्च डीन डॉ लोकेश गंभीर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर कंचन जोशी, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ प्रिया पांडे, डॉ अनुजा रोहिल्ला, डॉ बिजेंद्र सिंह के साथ ही विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,संकायाध्यक्ष के साथ ही सभी शिक्षकगण और सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

SGRRU cultural week begins

गढ़भोज दिवस के अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत गढ़वाली भाषा एवं संस्कृति विभाग और गृहविज्ञान विभाग की ओर से गढ़भोज दिवस के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता और पाककला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो गीता रावत ने गढ़वाल के परंपरागत भोजन की उपयोगिता और महत्व के विषय में छात्र- छात्राओं को अवगत कराया।

कार्यक्रम की संयोजक और गढ़वाली भाषा एवं संस्कृति विभाग की समन्वयक डॉ गरिमा डिमरी ने गढ़वाल के व्यंजनों का परिचय दिया। गृहविज्ञान विभाग की शिक्षिका स्निग्धा भट्ट ने गढ़वाल के पारंपरिक व्यंजन बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया।

निबंध प्रतियोगिता में अजय कांत, हर्षित सिंह, अंशिका पंवार तथा पाककला प्रतियोगिता में हिमांशी सोनकर, अंशवी बिजल्वाण, उमर इकरा ने क्रमश प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संकायाध्यक्ष प्रो गीता रावत और प्रो पूजा जैन रही।

About the author

admin

Leave a Comment