FRI
देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान न सिर्फ देहरादून ही बल्कि पूरे उत्तराखंड की शान है। जहां सिर्फ देश और विदेश के वनस्पति में रुचि रखने वालो के लिए ज्ञान का भंडार है। लेकिन अब इस अनुसंधान केंद्र को 5 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। ये निर्णय प्रबंधन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है।
बताया जा रहा है कि एफआरआई में गुलदार का मूवमेंट बढ़ गया है। कई जगह उसके फुटप्रिंट भी मिले है, साथ ही मवेशी का अधखाया शव भी देखा गया है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एफआरआइ प्रशासन ने पूरे परिसर को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
इसी के साथ परिसर में सुबह और शाम की सैर पर भी रोक लगाई गई है। वहीं, एफआरआइ प्रशासन ने वन विभाग से अनुरोध किया है कि सक्रिय गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। साथ ही विभाग से सुरक्षा के मद्देनजर गश्त करने का आग्रह भी किया गया है, ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके।