ख़बरसार

स्पा सेंटरों पर एक साथ पुलिस ने चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान, अनैतिक देह व्यापार में लिप्त स्पा पर कार्रवाई

Spa Centers
Written by Subodh Bhatt

Spa Centers

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के सख्त निर्देशों के तहत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा एक साथ स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने देहरादून नगर और देहात क्षेत्र के कुल 70 स्पा सेंटरों की जांच की।

चेकिंग के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें सीसीटीवी कैमरों की कमी, आने-जाने वाले ग्राहकों के मेंटेनेंस रजिस्टर का अभाव और कर्मचारियों के सत्यापन में कमी प्रमुख रही। इन अनियमितताओं के आधार पर 26 स्पा सेंटरों का चालान 83 पुलिस एक्ट के तहत किया गया। इस दौरान 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 29 चालान करते हुए कुल ₹10,750 संयोजन शुल्क भी वसूला गया।

Spa Centers
Spa Centers
Spa Centers
Spa Centers

सबसे गंभीर मामला पटेलनगर क्षेत्र के एक स्पा सेंटर से सामने आया, जहां ‘लाइनवुड स्पा एंड सैलून’ में पुलिस ने तीन पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने स्पा की संचालिका समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। साथ ही मौके पर पांच पीड़िताओं को भी रेस्क्यू किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. शोभा रानी, निवासी रामपुरम, कांवली रोड, देहरादून
  2. विजय कुमार गुरूंग, निवासी क्लेमेंट टाउन, देहरादून
  3. मौ० शादाब, निवासी गंदेवाड़ा, सहारनपुर
  4. मो० अमजद, निवासी छुटमलपुर, सहारनपुर

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment