15th Shri Tek Chand Memorial
देहरादून। दून गर्ल्स ने 15वीं श्री टेक चंद मेमोरियल ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरकुल यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी (पीवाईडीएस) को 21-10 के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक बास्केटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच दून गर्ल्स और पीवाईडीएस के बीच खेला गया, जिसमें दून गर्ल्स ने चार क्वार्टरों में अपनी सधी हुई रणनीति और दमदार खेल से मुकाबले पर पकड़ बनाए रखी।
- प्रथम क्वार्टर : दून गर्ल्स 04, पीवाईडीएस 02
- द्वितीय क्वार्टर : दून गर्ल्स 06, पीवाईडीएस 04
- तृतीय क्वार्टर : दून गर्ल्स 01, पीवाईडीएस 01
- चतुर्थ क्वार्टर : दून गर्ल्स 10, पीवाईडीएस 03
कुल स्कोर :
- दून गर्ल्स : 21
- पीवाईडीएस : 10
दून गर्ल्स की टोक रिज़ा कैमदिर ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और उन्हें टूर्नामेंट की हाई स्कोरर और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया। वहीं, कविता बिष्ट को होनहार खिलाड़ी के तौर पर सम्मानित किया गया।
सेमीफाइनल मुकाबलों में, पहले सेमीफाइनल में पीवाईडीएस ने द ओएसिस को 6-4 से मात दी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में दून गर्ल्स ने हिम ज्योति को 25-20 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि रियाजुद्दीन (भारतीय बास्केटबॉल टीम के चयनकर्ता) ने विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर सीपी डांग (अध्यक्ष, द दून गर्ल्स स्कूल), मंदीप ग्रेवाल (महासचिव, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन), शैलजा असवाल (महासचिव, देहरादून जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन), मोनिषा दत्ता, आरपी देवगन, सुमाली देवगन, गिरीश मधवाल और बलविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।