स्वास्थ्य उत्तराखंड ख़बरसार

चमोली: मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू

Family Welfare Association Elections
Written by Subodh Bhatt

Family Welfare Association Elections

चमोली। महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड, देहरादून के निर्देशानुसार मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारिणी के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है।

नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी प्रेम सिंह रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को नामित किया गया है। यह नामांकन प्रक्रिया 25 से 28 सितंबर 2024 तक चलेगी, तथा 01 अक्टूबर, 2024 तक नाम वापसी लिया जा सकता है। मतदान 15 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक किया जाएगा एवं उसी दिन शाम 5 बजे तक परिणामों की घोषणा की जाएगी।

नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। संघ के अध्यक्ष पद के लिए कौशल्या, उपाध्यक्ष पद के लिए इंदू मथेठा, महामंत्री पद के लिए ममता पाटिल, संयुक्त मंत्री पद के लिए संतोषी, कोषाध्यक्ष पद के लिए मंदाकिनी, संगठन मंत्री पद के लिए शशि सजवाण, प्रचार मंत्री पद के लिए ममता सैजवाल और ऑडिटर पद के लिए गीता शाह ने नामांकन किया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment