Entrepreneurship Awareness
देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में एण्टरप्रिन्योशिप अवेयरनैस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को बेहतर उद्यमी बनने के टिप्स दिए। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन आज चीफ कन्सल्टेण्ट बी. एस. सजवान ने छात्र-छात्राओं को अपने आईडियाज को आगे लाने व नये स्टार्टअप को शरू करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से नये स्किल्स सीखने व एक्सप्लोर करते रहने का आह्वान किया। चीफ कन्सल्टेण्ट अरूण बहादुर चांद ने युवाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन योजनाओं की मदद से युवा अपने आईडियाज व स्टार्टअप को आगे बढ़ा सकेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यावसाय विकास संस्थान के सहयोग से किया। कार्यक्रम में कुलपति डा. संजय जसोला, स्कूल ऑफ मैनेजमेण्ट के एचओडी डा. विशाल सागर, असिस्टेण्ट डीन ट्रेनिंग एण्ड प्रोजक्ट डा. श्याम कापरी और विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. श्वेता चौहान ने किया।