सामाजिक

ग्राफिक एरा का पुनीत अभियान: वितरित किए सैकड़ों खाद्यान्न पैकेट

food packets distributed
Written by admin

food packets distributed

देहरादून। किसी को भूखा न रहने देने के अभियान के तहत ग्राफिक एरा ने धूलकोट गरीबों को खाद्यान्न के सैकड़ों पैकेट वितरित किये।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने धूलकोट में खाद्यान्न के पैकेट वितरित किये। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों की रोजी रोटी प्रभावित हो रही है। ऐसे में उनकी सहायता हम सभी का फर्ज है। सामाजिक सरोकारों से जुड़े ग्राफिक एरा समूह का खाद्यान्न वितरण का अभियान कोविड काल से लोगों का एक सहारा बना हुआ है। इस अभियान को एक पुनीत कर्तव्य के रूप में जारी रखा जायेगा।

ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी के सदस्य डॉ सतीश घनशाला ने भी खाद्यान्न पैकेट वितरित किए। इन पैकेटों में एक परिवार के लिए आठ से दस दिन की जरूरतों के हिसाब से आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी, चाय, मसाले आदि रखे गये हैं।इस मौके पर ग्राफिक एरा अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी बी एस नेगी और बी बी डी जुयाल भी मौजूद थे।

About the author

admin

Leave a Comment