अपराध

11 कत्लों का कातिल, 2 लाख के ईनामी अपराधी को STF ने किया गिरफ्तार

The killer of 11 murders
Written by admin

The killer of 11 murders

उत्तराखण्ड एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी को किया गिरफ्तार, जो 27 मुकदमों में वांछित था।

2 लाख का ईनामी अपराधी पकड़ा गया
कुख्यात रंजीत चौधरी, जो हत्या, लूट, रंगदारी और बलवा जैसे गंभीर अपराधों में शामिल था, को उत्तराखण्ड के लक्ष्मण झूला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। बिहार पुलिस ने इस पर 2 लाख का ईनाम घोषित किया था।

2 साल से थी तलाश
बिहार पुलिस इस अपराधी को 2 साल से तलाश रही थी, लेकिन उत्तराखण्ड एसटीएफ की सूझबूझ से गिरफ्तारी संभव हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
रंजीत चौधरी पर बिहार और झारखंड में कुल 27 मामले दर्ज हैं, जिनमें 11 हत्याएं, सुपारी लेकर हत्या, और बाकी लूट, फिरौती और हत्या का प्रयास शामिल है। उसने अपने गांव में रंजिश के कारण शुरू की गई हत्याओं की कड़ी में कई लोगों की जान ली।

एसटीएफ की रणनीति और कार्रवाई
उत्तराखण्ड एसटीएफ के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने उत्तराखण्ड को अपराधियों के लिए शरण स्थल बनने से रोकने का वादा किया है। उनके नेतृत्व में टीम ने इस अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।

पूछताछ में हुआ खुलासा: आरोपी ने बताया कि वह 12वीं पास है और अपने परिवार की रंजिश के चलते हत्या की कड़ी में शामिल हुआ।

इस गिरफ्तारी में एसटीएफ उत्तराखण्ड, बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही का अहम योगदान रहा।

About the author

admin

Leave a Comment