धार्मिक

पुलिस लाइन देहरादून में धूमधाम के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

Festival of Janmashtami
Written by admin

Festival of Janmashtami

देहरादून। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ले0ज0 (से0नि0) गुरमीत सिंह, राज्यपाल उत्तराखंड एवं विशिष्ट अतिथि पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड शामिल हुए।

Festival of Janmashtami

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यपाल ले0ज0 (से0नि0) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, माता मंगला देवी तथा भोले जी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को रुद्राक्ष का वृक्ष भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।

Festival of Janmashtami

कार्यक्रम का शुभारंभ नृत्यांगना इंस्टीटूट देहरादून के कलाकारों द्वारा गणेश वन्दना से किया गया। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड गायक हंसराज रघुवंशी, पांडवाज ग्रुप व अन्य कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री द्वारा उपस्थित अथितिगणो को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकार वार्ता के माध्यम से पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी प्रदेश वासियो को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी दून वासियों को जन्माष्टमी के हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री उत्तराखड द्वारा बॉलीवुड भजन गायक हंसराज रघुवंशी, निशांत डोभाल (संस्थापक पांडवाज ग्रुप), इला पंत (कथक टीचर नृत्यांगना इंस्टिट्यूट), पूजा डंगवाल (डांस टीचर समर वैली स्कूल), पूनम सती (सुप्रसिद्ध गढ़वाली फॉग गायिका) को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नरेश बंशल सांसद राज्य सभा, खजान दास विधायक राजपुर उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment