Bharat bandh on reservation
अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उप-वर्गीकरण की अनुमति देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में संगठनों ने देशव्यापी हड़ताल जारी है। यूपी में भारत बंद को सपा-बसपा का समर्थन मिला। आजाद समाज पार्टी भी इसमें शामिल है। सपा आरक्षण मुद्दे पर लोगों को जागरूक कर रही।
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में श्आरक्षण बचाओ संघर्ष समितिश् बुधवार, 21 अगस्त को एक दिवसीय भारत बंद जारी है। दलित और आदिवासी संगठनों के भारत बंद को बसपा, सपा, आजाद समाज पार्टी का समर्थन है। 1 अगस्त को, भारत के मुख्य न्यायाधीश, डीवाई चंद्रचूड़ की सात-न्यायाधीशों की पीठ ने 6रू1 के बहुमत से फैसला सुनाया कि राज्यों द्वारा अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के आगे उप-वर्गीकरण की अनुमति दी जा सकती है ताकि इनमें अधिक पिछड़ी जातियों के लिए कोटा सुनिश्चित किया जा सके।
प्रदर्शन को देखते अलीगढ़ जंक्शन परिक्षेत्र ट्रेनों को धीमी गति से चलाने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में गोमती एक्सप्रेस को 10 मिनट लेट रवाना किया गया। वहीं आने वाली ट्रेनों की गति सामान्य रही। बता दें कि रेलवे ट्रैक जाम करने की मंशा से प्रदर्शनकारी जगह-जगह से घुसने की फिराक में है। मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और एसपी सिटी मय फोर्स तैनात हैं।
एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के विरोध में अलीगढ़ में बुधवार को जमकर हंगामा हो रहा है। दलित संगठन हाथों में लाठी-डंडे लेकर निकले और उन्होंने पहले डा. अंबेडकर पार्क में जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने सेंटर प्वाइंट पर दुकानें बंद कराई उसके बाद रेल रोकने के इरादे से स्टेशन पहुंच गए।
अलीगढ़ में प्रदर्शनकारी ट्रैक पर आ गए हैं। प्रदर्शन को देखते हुए अलीगढ़ जंक्शन परिक्षेत्र ट्रेनों को धीमी गति से चलाने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में गोमती एक्सप्रेस को 10 मीन लेट रवाना किया गया। वहीं आने वाली ट्रेनों की गति सामान्य रही। बता दे कि रेलवे ट्रैक जाम करने की मंशा से प्रदर्शनकारी जगह जगह से घुसने की फिराक में है। मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और एसपी सिटी मय फोर्स तैनात हैं।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी, एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण में दिए गए फैसले के विरोध में भारत बंद के आवाहन में शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में बसपा, आजाद समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जमकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भारत बंद आवाहन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया।