ख़बरसार

25 अगस्त को मनाया जाएगा कृष्ण कार्निवल

krishna carnival
Written by Subodh Bhatt

krishna carnival

देहरादून। 25 अगस्त 2024 को रिस्पना पुल स्थित होटल एन जे पोर्टिको में कृष्ण कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं के लिए एक सम्मान समारोह सहित कई और आयोजन भी होंगे।

यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजक एवं शहर आयोजन रिया बहुगुणा नवदीप कौर एवं प्रिया गुलाटी ने दी। उन्होंने बताया कृष्ण कार्निवल, जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर महिलाओं को मौका दिया जा रहा है कि वह अपने लिए कुछ कर सकें, वही एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका नाम लेडी आफ लिगसी अवार्ड रखा गया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा वहीं दोपहर में देहरादून की वुमन क्लब से एक जन्माष्टमी थीम बेस्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

शाम के सत्र में कृष्णा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कृष्ण एवं राधा बनकर आए बच्चों को भी उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा।

रिया बहुगुणा एवं नवदीप कौर ने बताया कि उनका मकसद न सिर्फ कोई आयोजन करना है बल्कि ऐसी महिलाओं को सामने लाना है जो अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य तो कर रही है वहीं दूसरी ओर ऐसी महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं जो अपना नाम अपनी प्रतिष्ठा एवं व्यवसाय बढ़ाने के लिए दिन रात जी तोड़ मेहनत कर रही है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment