ख़बरसार

मोहकमपुर माजरी माफी में पेयजल समस्या को लेकर जल संस्थान को ज्ञापन, शीघ्र समाधान का आश्वासन

drinking water problem
Written by admin

drinking water problem

देहरादून। केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं के नेतृत्व में मोहकमपुर माजरी माफी के क्षेत्रवासियों ने रिंग रोड स्थित उत्तराखण्ड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में क्षेत्र में लम्बे समय से पेयजल की गंभीर समस्या के समाधान की मांग की गई है।

drinking water problem

भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वार्ड सं0-67 मोहकमपुर, माजरी माफी की शहीद अजय वर्धन कालोनी, मधुवन कालोनी, कृष्ण विहार कालोनी, ओम विहार कालोनी, कलिंगा विहार, माजरी माफी-हरिपुर जंगल रोड सहित कई कालोनियों में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार अवर अभियंता और सहायक अभियंता से दूरभाष पर संपर्क किया गया, लेकिन समाधान की बजाय समस्याओं को टालने का रवैया अपनाया गया।

गुसाईं ने कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो जनता के साथ मिलकर कोई अन्य विकल्प अपनाने को मजबूर होना पड़ेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी।

ज्ञापन देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता बीर सिंह रावत, विजय सती, रघुनंदन प्रसाद नौटियाल, चन्द्र किशोर कोठारी, गोपाल सिंह नेगी, कुं. आईसा नेगी, रणबीर सिंह चौहान, नरेंद्र फर्सवान, बिशन सिंह, गजेंद्र सिंह रावत, आशीष, सुनील जुयाल, जगवीर सिंह रावत, एम एस रावत, सोहन, रवि सहित कई क्षेत्रवासी शामिल रहे।

जल संस्थान ने इस मुद्दे पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

About the author

admin

Leave a Comment