National Bone and Joint Day
देहरादून। देहरादून ऑर्थाेपीडिक सोसायटी और सोसायटी फॉर हेल्थ, एजुकेशन एंड वुमन एम्पावरमेंट अवेयरनेस (एसएचईडब्ल्यूए) ने रेड फॉक्स होटल, राजपुर रोड, देहरादून में राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
इस विशेष अवसर पर, सोसायटी के भूतपूर्व एवं वर्तमान अध्यक्षों तथा सचिवों को मुख्य अतिथि, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तारा आर्य, इंडियन ऑर्थाेपीडिक एसोसिएशन के उत्तरांचल चौप्टर के संस्थापक अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. बी. के. एस. संजय, और देहरादून ऑर्थाेपीडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. एस. एन. सिंह ने सम्मानित किया।
इंडियन ऑर्थाेपीडिक एसोसिएशन द्वारा 2012 से 4 अगस्त को राष्ट्रीय हड्डी एवं जोड़ दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य हड्डी और जोड़ों से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है। हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों का स्वास्थ्य शरीर की संपूर्ण कार्यक्षमता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
पद्मश्री डॉ. बी. के. एस. संजय ने कहा कि चलना-फिरना हृदय और फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और उन्होंने डॉक्टरों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और हड्डियों और जोड़ों के स्वास्थ्य के महत्व को जनता में फैलाएं।
मुख्य अतिथि डॉ. तारा आर्य ने सुदूर और पहाड़ी क्षेत्रों में हड्डी और जोड़ों के स्वास्थ्य के विशेष मुद्दों पर बात की और आर्थाेपीडिक सर्जनों की संवेदनशीलता की आवश्यकता की बात की।
कार्यक्रम के समापन पर, डॉ. गौरव संजय ने सभी पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों तथा मीडिया का आभार प्रकट किया।
इसके अतिरिक्त, संजय आर्थाेपीडिक, स्पाइन एंड मैटरनिटी सेंटर द्वारा 5 से 10 अगस्त तक एक साप्ताहिक निःशुल्क आर्थाेपीडिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण, बीएमडी, आपरेशन और फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।