ख़बरसार उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पांच दिवसीय गढ़वाल मंडल भ्रमण

Dr. Dhan Singh 5 day tour of Garhwal
Written by admin

Dr. Dhan Singh 5 day tour of Garhwal

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आगामी 05 से 09 अगस्त 2024 तक गढ़वाल मंडल के पांच दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान वे अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर से भ्रमण की शुरुआत करेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

भ्रमण के दौरान, डॉ. रावत थलीसैंण, कुठखाल, गुलियारी, चाकीसैंण, पैठाणी, चौंरीखाल और खिर्सू में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में वे करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। चमोली जनपद में वे प्रभारी मंत्री के तौर पर जिला कार्य योजना की वार्षिक बैठक में भी भाग लेंगे, साथ ही आपदा प्रबंधन बैठक लेकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

कार्यक्रम का विस्तृत विवरण:

सोमवार, 05 अगस्त: डॉ. रावत अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के थलीसैंण ब्लॉक में बीडीसी की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे ब्लॉक परिसर में चाहरदीवारी, आवासीय भवन का लोकार्पण और विकासखंड मुख्यालय के स्वागत द्वार का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे सहकारिता विभाग की कृषक कल्याण योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित करेंगे और आपदाग्रस्त क्षेत्र चौथान तथा वनभूमि से प्रभावित मोटरमार्गों के संबंध में अलग-अलग बैठक लेंगे। थलीसैंण इंटर कॉलेज और स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृक्षारोपण और उद्यमिता विकास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

मंगलवार, 06 अगस्त: सलौन में जूनियर हाईस्कूल के भवन, कुठखाल में इंटर कॉलेज कुठखाल, प्राथमिक विद्यालय कुचोली के नव स्वीकृत भवन, इंटर कॉलेज रिस्ती के कम्प्यूटर कक्ष और चंगीन-कुठखाल से दूंणी मोटरमार्ग का शिलान्यास करेंगे। कृषक कल्याण योजना के तहत निःशुल्क ब्याज ऋण के चेक लाभार्थियों को वितरित करेंगे और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। गुलियारी में राजकीय इंटर कॉलेज के भवन, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का शिलान्यास करेंगे।

बुधवार, 07 अगस्त: पैठाणी में राजकीय इंटर कॉलेज के नवस्वीकृत भवन, चौंरीखाल में इंटर कॉलेज का नव स्वीकृत भवन, चोपड़ा-नलाई से उकांलखिल मोटरमार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास और बूंखाल-चौंरीखाल में निर्मित पार्किंग का लोकार्पण करेंगे। नौगांव में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, खिर्सू ब्लॉक मुख्यालय में भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण करेंगे और ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़क के इंटरलॉकिंग टायल्स के निर्माण कार्य तथा आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

गुरुवार, 08 अगस्तः चमोली जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के गोपेश्वर परिसर में नवनिर्मित ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में क्रिटिकल केयर यूनिट ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। जिला कार्य योजना की वार्षिक बैठक में भाग लेंगे और आपदा प्रबंधन बैठक लेकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। कर्णप्रयाग ब्लॉक सभागार और डायट रुद्रप्रयाग में राजकीय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में भाग लेंगे।

शुक्रवार, 09 अगस्त: श्रीनगर में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

इस भ्रमण के दौरान, डॉ. धन सिंह रावत विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिससे गढ़वाल मंडल के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे आपदाग्रस्त क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाई जा सकेगी। वृक्षारोपण और उद्यमिता विकास कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जाएगा।

About the author

admin

Leave a Comment