Inspection of Kanwar Yatra
हरिद्वार: कांवड़ यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्तराखंड अभिनव कुमार ने हरिद्वार का दौरा किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने बैरागी कैंप, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, बस अड्डा, ज्वालापुर, नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला, हर-की-पैड़ी एवं अन्य मेला क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से वर्तमान स्थिति पर मंथन करते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात, DGP ने मेला कंट्रोल रूम (CCR) में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। अपने लंबे अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने विगत वर्षों में कांवड़ यात्रा के दौरान पेश आई समस्याओं के प्रभावी नियंत्रण, पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां एवं अन्य विभागों से बेहतर तालमेल पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेला हमारे लिए एक चुनौती है, जिसमें हमें व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के साथ मुस्तैद रहकर अपनी ड्यूटी निभानी है।
श्री कुमार ने कांवड़ मेला प्रभारी को निर्देशित किया कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को बरसाती उपलब्ध कराई जाए एवं खाने-पीने और रहने की कोई भी समस्या हो तो उसे दूर किया जाए। सभी जोनल एवं सुपर जोनल प्रभारियों से परिचय प्राप्त करते हुए, उन्होंने क्षेत्र एवं ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों की पूरी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने अवगत कराया कि डाक कांवड़ के दौरान दुपहिया वाहन रोड में डिवाइड तोड़कर या लांघकर दूसरी तरफ आ जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक के बाद DGP और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कांवड़ मेले के प्रथम दिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 पुलिस/पैरामिलिट्री/होमगार्ड कर्मियों को पुरस्कृत किया। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
शाम को DGP और अन्य अधिकारियों ने मां गंगा की आरती में भाग लिया और कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की।
बैठक में एडीजी अमित सिन्हा, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर ए.पी. अंशुमन, आई.जी. अभिसूचना के.के. वीके, आई.जी. रेंज करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक जीआरपी एवं सभी जोनल एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स उपस्थित रहे।