स्वास्थ्य

अस्पताल के उच्चीकरण के लिए स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

Community Health Center
Written by Subodh Bhatt

Community Health Center

देहरादून। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लिखी टिहरी गढ़वाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकृत करने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल के नेतृत्व मे स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार से मुलाकात की और ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया कि अधीनस्थ अधिकारियों को इस संबंध में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया जाए।

शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी लाभान्वित होने वाली आबादी की जनसंख्या और अन्य अस्पतालों की दूरी से संबंधित सभी मानक पूरे करता है, इसलिए स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए जनहित में तत्काल अस्पताल का उच्चीकरण किया जाना चाहिए।

स्वास्थ्य सचिव ने तत्काल अधीनस्थ अधिकारियों को उच्चीकरण की कार्रवाई में तेजी लाने की निर्देश दिए तथा आश्वासन दिया कि जल्दी ही अस्पताल के उच्चीकरण से संबंधित भवन निर्माण आदि का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment