अपराध उत्तराखंड

हरिद्वार-रूड़की हाईवे पर देहरादून पुलिस की बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Encounter
Written by Subodh Bhatt

Encounter

देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के सभी 07 अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने हरिद्वार-रूड़की हाईवे पर पीछा कर मनीष कुमार सिंह और योगेश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

Encounter

घटना की सूचना मिलने पर देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने हाईवे और आसपास के इलाके में घेराबंदी की। देर रात को संयुक्त घेराबंदी के दौरान अभियुक्त मनीष और योगेश ने पुलिस को देखकर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लगी।

एसएसपी देहरादून द्वारा घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने एसएसपी हरिद्वार से संपर्क किया और एसपी सिटी देहरादून को अभियुक्तों की जानकारी और समन्वय के लिए हरिद्वार भेजा गया। घायल बदमाशों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
मनीष कुमार सिंह – ग्राम नारायणगढ़, थाना रेवती, जनपद बलिया, उत्तर प्रदेश
योगेश – निवासी ललसाना, थाना गंगानगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment