Air India Cancels Flights
नयी दिल्ली। एयर इंडिया ने आज अंतरराष्ट्रीय और घरेलू की 70 उड़ानों को कैंसिल कर दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि उसने केबिन क्रू सदस्यों की कमी के कारण कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं। क्योंकि उनमें से एक वर्ग के बीमार होने की सूचना मिली है।
सूत्रों के मुताबिक, नागरिक उड्डयन अधिकारी इस मुद्दे को देख रहे है। बता दें कि कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु सहित विभिन्न हवाई अड्डों पर ‘कई उड़ानें’ रद्द कर दी गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि हमारे केबिन क्रू के एक वर्ग ने कल रात से आखिरी मिनट में बीमार होने की सूचना दी है, जिसके परिणामस्वरूप उड़ान में देरी हुई और रद्द कर दी गई। जबकि हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रू के साथ बातचीत कर रहे हैं, हमारी टीमें सक्रिय रूप से इस मुद्दे को संबोधित कर रही हैं ताकि परिणामस्वरूप हमारे मेहमानों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम किया जा सके.
एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन क्रू के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संघ ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि एयरलाइन का मिसमैनेजमेंट है और कर्मचारियों के साथ व्यवहार में समानता की कमी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ (AIXEU) ने आरोप लगाया कि मामलों के मिसमैनेजमेंट से कर्मचारियों के मनोबल पर भी असर पड़ा है।