अपराध

मर्डर : छिदरवाला में मिला महिला का शव, हत्यारे ने भी की चीला नहर में कूद कर आत्महत्या

murder chhidarwala
Written by Subodh Bhatt

murder chhidarwala

रायवाला क्षेत्रान्तर्गत छिदरवाला के पास तीन पानी पुलिया के नीचे सर्विस रोड पर एक महिला का शव पडा हुआ मिला, जिसके गले पर गहरे घाव के निशान है, घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून स्वंय मौके पर पहुंचे।

सूचना मिलते ही एसपी देहात लोकजीत सिंह सहित स्थानीय पुलिस बल मौके पर। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के कारणो के सम्बंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गयी तथा घटना के अनावरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया, शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

murder chhidarwala

मृतक युवती की शिनाख्त आरती डबराल पुत्री शिवप्रसाद डबराल निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। युवती की गला रेत कर हत्या, हाइवे के पास पड़ा मिला शव। मृतक युवती आरती कल घर मे अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह कर निकली थी।

जानकारी के मुताबिक युवती की हत्या करने वाले युवक ने भी की आत्महत्या। चीला नहर में छलांग लगाकर मौत को लगाया गले। शैलेन्द्र बताया जा रहा आरोपी युवक का नाम।

हत्या के बाद आत्महत्या करने वाले युवक के शव की भी तलाश में जुटी। युवक ने किन कारणों के चलते की युवती की हत्या पुलिस जुटा रही जानकारी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment