खेल

द्वितीय द हैरिटेज स्कूल इन्विटेशनल इंटर स्कूल जूनियर एवं सीनियर वर्ग टेबल टेनिस प्रतियोगिता

The Heritage School Table Tennis Competition
Written by Subodh Bhatt

The Heritage School Table Tennis Competition

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल में द्वितीय द हैरिटेज स्कूल इन्विटेशनल इंटर स्कूल जूनियर एवं सीनियर वर्ग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतर्गत सीनियर वर्ग के टीम चौम्पियनशिप के फाइनल मैच में श्री राम सेंटिनियल स्कूल और सेंट जार्ज कालेज मसूरी के बीच खेला गया जिसमें सेंट जार्ज कालेज मसूरी ने 3-1 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया।

यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के परिसर में खेली जा रही प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग का फाइनल मैच ओएसिस स्कूल और सेंट जोजफ्स एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें द ओएसिस स्कूल ने 3-0 से खिताब पर कब्जा किया।

इस दौरान सीनियर वर्ग का एक मैच फाइनल सेंट जार्ज कालेज मसूरी के तन्मय अग्रवाल और लक्ष्य भन्साली के बीच खेला गया जिसमें तन्मय अग्रवाल ने 3-1 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। जूनियर एकल वर्ग का मैच ओएसिस स्कूल के रूद्राक्ष विश्वकर्मा व युवराज विश्वकार्मा के बीचखेला गया जिसमें रूद्राक्ष विश्वकर्मा ने 3-0 से जीतकर खिताब अपने नाम किया।

सीनियर वर्ग की टीम चौम्पियनशिप ट्राफी सेंट जार्ज कालेज को और जूनियर वर्ग की द ओएसिस स्कूल ने प्राप्त की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेश सिंह नयाल एवं स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, आलोक क्षेत्री अमृत कौर, अधिराज चौधरी, रीता थपलियाल सहित विभिन्न स्कूलों के खेल प्रशिक्षक, शिक्षक शिक्षिकायें एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment