स्वास्थ्य

ग्राफिक एरा अस्पताल में मेडिकल लैब की नई तकनीकों पर चर्चा

medical education conference
Written by admin

medical education conference

देहरादून। ग्राफिक एरा अस्पताल में गुणवत्ता नियंत्रण और गुणवत्ता आश्वासन विषय पर चिकित्सा शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल लैब की नई तकनीकों पर चर्चा की गई। सम्मेलन को जुबली सेंटर फार मेडिकल रिसर्च के अध्यक्ष डॉ. डी. एम. वासुदेवन और डॉ बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल की डॉ. पूनम अग्रवाल ने ऑनलाइन संबोधित किया।

विशेषज्ञों ने बताया कि चिकित्सा प्रयोगशालाओं में नमूनों की परीक्षण प्रक्रिया को पूर्व विश्लेषणात्मक, विश्लेषणात्मक और पश्चात विश्लेषणात्मक चरणों में बांटा जाता है। यह चरण प्रशिक्षण के दौरान त्रुटि दरों को काम करके उच्च परिणाम देते हैं। विशेषज्ञों ने गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, नवीनतम तकनीकी प्रगति और उद्योग में उत्कृष्टता के मानकों पर भी प्रकाश डाला।

medical education conference का आयोजन डिपार्टमेंट आफ बायोकेमेस्ट्री ने क्विडल ऑर्थाे डायग्नोस्टिक्स के सहयोग से किया। सम्मेलन में ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के डीन डॉ. संग्राम सिंह, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. पुनीत त्यागी, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नितिन बंसल, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अमित वर्मा, एचओडी आर. शिवा सुब्रमण्यम, डॉ. अशरफ अली खान, डॉ. हिमानी जित्ते और डॉ. प्रीति कुमारी भी मौजूद रही।

About the author

admin

Leave a Comment